11 अप्रैल को PM मोदी का वाराणसी में कार्यक्रम, 3,800 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. इस दौरान राजातालाब क्षेत्र के मेंहदीगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे और साथ ही करीब 3,800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और स्थानीय प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है.
काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी इस बार शहर से बाहर मेहंदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे.पार्टी का दावा है कि जनसभा में 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचेंगे.
What's Your Reaction?






