PM मोदी का भोपाल में कार्यक्रम, देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के भोपाल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी जंबूरी मैदान में आयोजित देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

May 31, 2025 - 09:19
Jun 2, 2025 - 08:12
 19
PM मोदी का भोपाल में कार्यक्रम,  देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के भोपाल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी जंबूरी मैदान में आयोजित देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. मंच पर देवी अहिल्याबाई के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीरें भी नजर आएंगी.

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश में यह पहला महिला सम्मेलन है. इस सम्मेलन में बीजेपी की तरफ से भोपाल से 500 किलोमीटर के दायरे के 16 जिलों से महिलाओं को बुलाया गया है. दावा है कि कार्यक्रम में दो लाख महिलाएं शामिल होंगी. महिला महासम्मेलन में चार महिलाएं पीएम मोदी को सिंदूर का पौधा भेंट करेंगी. यह चारों महिलाएं गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि की होंगी... जंबूरी मैदान पर बने मंच पर PM मोदी के साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल समेत बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow