PM मोदी का संघ मुख्यालय का पहला दौरा, बोले- RSS अमर संस्कृति का वट वृक्ष

RSS के एक पदाधिकारी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी वर्ष 2000 में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान यहां आए थे। शीर्ष पद पर मोदी का भी यह तीसरा कार्यकाल है। 

Mar 31, 2025 - 06:33
Mar 31, 2025 - 09:30
 34
PM मोदी का संघ मुख्यालय का पहला दौरा, बोले- RSS अमर संस्कृति का वट वृक्ष

प्रधानमंत्री पद संभालने के 11 साल बाद पहली बार नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय पहुंचे नरेंद्र मोदी ने रविवार को RSS को भारत की अमर संस्कृति का 'वट वृक्ष' बताया। मोदी नागपुर स्थित RSS मुख्यालय आने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं। RSS के एक पदाधिकारी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी वर्ष 2000 में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान यहां आए थे। शीर्ष पद पर मोदी का भी यह तीसरा कार्यकाल है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच सुबह RSS मुख्यालय स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर जाकर संघ के संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दीक्षाभूमि का भी दौरा किया, जहां डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने 1956 में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था।

मोदी ने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला भी रखी, जो माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान और अनुसंधान केंद्र का नया विस्तार भवन है, जिसका नाम पूर्व RSS प्रमुख माधवराव गोलवलकर के नाम पर रखा गया है। 

मोदी ने नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड गोला-बारूद कारखाने का भी दौरा किया और 'निहत्थे हवाई वाहनों' (यूएवी) के लिए एक हवाई पट्टी और विस्फोटक ड्रोन के परीक्षण के लिए एक केंद्र का उद्घाटन किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।