Haryana : पंचकूला में आयोजित ‘ज्ञान सेतु’ MOU एक्सचेंज कार्यक्रम में शामिल हुए CM सैनी, बोले- ‘विजन-2047’ पर काम कर रही है सरकार
उन्होंने आगे कहा कि अलग-अलग लोगों के जीवन को सरल करना और आने वाले समय में 2047 का विकसित भारत विकसित हरियाणा बनाना हमारा संकल्प है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला में आयोजित वाइस चांसलर की मीटिंग में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने 'ज्ञान सेतु' समझौता ज्ञापन आदान-प्रदान किया और NEEV पोर्टल का भी शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि सभी यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू साइन हुआ है, उन्होंने आगे कहा कि अलग-अलग लोगों के जीवन को सरल करना और आने वाले समय में 2047 का विकसित भारत विकसित हरियाणा बनाना हमारा संकल्प है।
साथ मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि जो स्टूडेंट और प्रोफेसर हैं वह एक-एक विषय पर गहनता से विचार और रिसर्च करें, जिसके लिए उन्होंने नीव पोर्टल को भी लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत सभी यूनिवर्सिटी और शैक्षणिक अनुसंधान संस्थाओं के साथ व्यापक सहयोग के लिए समझौता हुआ है।
What's Your Reaction?