धनतेरस पर देशवासियों को PM मोदी का बड़ा तोहफा, बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में नवनिर्मित मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे इस दौरान उनके साथ केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। 

Oct 29, 2024 - 08:16
 21
धनतेरस पर देशवासियों को PM मोदी का बड़ा तोहफा, बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धनतेरस के अवसर पर देशवासियों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम मोदी आज आज अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के दूसरे चरण का शुभारंभ करेंगे जिसमें एक पंचकर्म हॉस्पिटल, फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक आयुर्वेदिक फार्मेसी, एक स्पोर्ट मेडिसिन यूनिट, एक सेंट्रल लाइब्रेरी, एक आईटी और स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन सेंटर और 500 सीटों वाला एक ऑडिटोरियम शामिल है वहीं आज आयुर्वेद दिवस भी मनाया जाएगा। 

आज आयुर्वेद दिवस के इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बुजुर्गों को बड़ा तोहफा भी देने जा रहे हैं, दरअसल 70 साल और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की भी पीएम मोदी शुरुआत करेंगे। 

बता दें कि धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर पीएम मोदी स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12 हजार 850 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे वहीं पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में नवनिर्मित मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे इस दौरान उनके साथ केंद्रीय स्वास्थय मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow