घुसपैठ पर PM मोदी का प्रहार, बोले- देश के भविष्य के लिए खतरा है घुसपैठ
उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर जनता का पैसा बर्बाद करने, चुनावी रणनीति में अस्थिरता और विकास विरोधी रवैये का आरोप लगाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के गयाजी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया, अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अवैध घुसपैठ पर कड़ा प्रहार करते हुए घुसपैठियों को देश के भविष्य के लिए “बड़ा खतरा” बताया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अवैध घुसपैठ देश की सुरक्षा, जनसंख्या संतुलन और सामाजिक स्थिरता को कमजोर कर रही है, इसके साथ ही उन्होंने इस खतरे का सामना करने के लिए उच्च‑स्तरीय “डेमोग्राफिक मिशन” लॉन्च करने की भी बात कही।
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला, उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर जनता का पैसा बर्बाद करने, चुनावी रणनीति में अस्थिरता और विकास विरोधी रवैये का आरोप लगाया गया।
What's Your Reaction?