जापान में PM मोदी ने की बुलेट ट्रेन की सवारी, प्रशिक्षण ले रहे भारतीय लोको पायलटों से की मुलाकात
सेंडाई पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का 'मोदी सैन वेलकम' के नारों के साथ स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान दौरे के दौरान बुलेट ट्रेन की सवारी की और वहां प्रशिक्षण ले रहे भारतीय लोको पायलटों से मुलाकात की है। यह यात्रा जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ टोक्यो से सेंडाई तक शिंकानसेन (बुलेट ट्रेन) में की गई, जिसमें दोनों नेताओं ने तकनीकी सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती का संदेश दिया। सेंडाई पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का 'मोदी सैन वेलकम' के नारों के साथ स्वागत किया।
पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने टोक्यो से सेंडाई तक हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन में सफर किया। इस यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने बुलेट ट्रेन के आधुनिक मॉडलों और जापान की रेलवे तकनीक का निरीक्षण किया।
सेंडाई पहुंचकर पीएम मोदी ने वहां प्रशिक्षण ले रहे भारतीय लोको पायलटों से मुलाकात की। ये प्रशिक्षु भारतीय लोको पायलट पूर्वी जापान रेलवे कंपनी के सहयोग से ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं, जो भोपाल-अहमदाबाद हाई-स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए महत्वपूर्ण है।
पीएम मोदी ने मुलाकात के दौरान रेलवे में भारतीय युवाओं के लिए 'नॉलेज ट्रांसफर' और हाई-स्पीड ट्रेनिंग के बढ़ते अवसरों पर जोर दिया। दोनों देशों के बीच सेमीकंडक्टर और रेलवे टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में भी सहयोग को और गति देने पर सहमति बनी।
What's Your Reaction?