PM मोदी ने लाल किले की प्राचीर से दिया आसिम मुनीर की न्यूक्लियर वॉर्निंग का जवाब, बोले- 'सेना देगी मुंहतोड़ जवाब'
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने तय कर लिया है कि अब हम परमाणु धमकियाँ बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम अब ब्लैकमेलिंग बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम अब आतंकवादियों और उन्हें समर्थन व शक्ति प्रदान करने वालों को अलग नहीं मानेंगे। वे मानवता के दुश्मन हैं। उनमें कोई अंतर नहीं है।
भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराया। इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान की परमाणु धमकियों का सीधा जवाब दिया।
PM मोदी ने कहा कि भारत ने तय कर लिया है कि अब हम परमाणु धमकियाँ बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम अब ब्लैकमेलिंग बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम अब आतंकवादियों और उन्हें समर्थन व शक्ति प्रदान करने वालों को अलग नहीं मानेंगे। वे मानवता के दुश्मन हैं। उनमें कोई अंतर नहीं है।
पाकिस्तान को खुली चेतावनी
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब परमाणु धमकियाँ बर्दाश्त नहीं करेगा। यह ब्लैकमेल लंबे समय से चल रहा है, लेकिन अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर भविष्य में भी उनकी कोशिशें जारी रहीं, तो हमारी सेना फैसला करेगी। हम सेना की शर्तों, सेना के निर्धारित समय और तरीकों और निर्धारित लक्ष्यों पर अमल करेंगे और पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब देंगे।
ऑपरेशन सिंदूर के 100 दिन पूरे
बता दें कि आज ऑपरेशन सिंदूर के भी 100 दिन पूरे हो रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर, राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास और अपने कार्यकाल के दौरान कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार पर ज़ोर दिया। पीएम मोदी के नाम लाल किले की प्राचीर से सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड भी है।
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र लाल किले और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कुल 11,000 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी और 3,000 ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी तैनात हैं। ऊँची इमारतों पर तैनात स्नाइपर्स कड़ी नज़र रख रहे हैं। सुरक्षा के लिए कई आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस साल स्वतंत्रता दिवस की थीम न्यू इंडिया रखी गई है।
What's Your Reaction?