PM Modi का किसानों को तोहफा, गेहूं-चावल समेत 109 उन्नत किस्मों के बीज जारी

PM Modi ने बीते रविवार देश के किसानों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने 61 फसलों की 109 उन्नत किस्में जारी कीं, जो भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के वैज्ञानिकों द्वारा सालों की मेहनत से तैयार की गई हैं।

Aug 12, 2024 - 12:34
 50
PM Modi का किसानों को तोहफा, गेहूं-चावल समेत 109 उन्नत किस्मों के बीज जारी
PM Modi का किसानों को तोहफा, गेहूं-चावल समेत 109 उन्नत किस्मों के बीज जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार देश के किसानों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने 61 फसलों की 109 उन्नत किस्में जारी कीं, जो भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के वैज्ञानिकों द्वारा सालों की मेहनत से तैयार की गई हैं। इन किस्मों की खासियत ये है कि ये न केवल मौसम के अनुकूल हैं, बल्कि कम जमीन में भी अधिक पैदावार देंगी। इन नई किस्मों में चावल, गेहूं, बाजरा, गन्ना, और तिलहन जैसी फसलों की उच्च उपज वाली किस्में शामिल हैं। 

"ऐसी फसलों की जरूरत जो कम पानी में दें अधिक उपज"

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर किसानों से आग्रह किया कि वे इन नई तकनीकों को अपनाएं और खेती की लागत को कम करें। उन्होंने कहा “जलवायु परिवर्तन को देखते हुए, सभी किसानों को ऐसी फसलों की जरूरत है जो कम पानी में भी अच्छी उपज दें।” इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने जैविक और प्राकृतिक खेती के महत्व पर जोर दिया और कहा कि इससे पर्यावरण को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इन नए बीजों का इस्तेमाल करने से किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow