BRICS सम्मलेन में शामिल होने के लिए कजान रवाना हुए PM मोदी, LAC के मुद्दे पर चीनी राष्ट्रपति से कर सकते हैं मुलाकात 

रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कजान में BRICS सदस्य देशों के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। बता दें कि इस सम्मलेन में आर्थिक सहयोग, जलवायु परिवर्तन और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने जैसे मुद्दों पर जोर रहेगा।

Oct 22, 2024 - 09:21
 11
BRICS सम्मलेन में शामिल होने के लिए कजान रवाना हुए PM मोदी, LAC के मुद्दे पर चीनी राष्ट्रपति से कर सकते हैं मुलाकात 
Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस में आयोजित होने वाले BRICS सम्मेलन में भाग लेने के लिए कजान रवाना हो चुके हैं यहां प्रधानमंत्री मोदी BRICS समिट में शामिल होने के अलावा  कई देशों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर सकते हैं जिसमें कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि चीन द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अपने सैनिकों को पीछे हटाने और फिर से पेट्रोलिंग शुरू करने के लिए नए समझौते के बाद प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान चीनी राष्ट्रपति से भी मुलाकात कर सकते हैं। 

रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कजान में BRICS सदस्य देशों के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। बता दें कि इस सम्मलेन में आर्थिक सहयोग, जलवायु परिवर्तन और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने जैसे मुद्दों पर जोर रहेगा।
 
हालांकि राजदूत विनय कुमार ने चीनी राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक को लेकर कहा कि 'अभी यह स्पष्ट नहीं है लेकिन पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठकों पर विचार किया जा रहा है।'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow