एक बार फिर छाई PM मोदी और ट्रंप की दोस्ती, ट्रंप ने मोदी को लगाया गले =
प्रधानमंत्री मोदी जब व्हाइट हाउस पहुंचे तो ट्रंप ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, ट्रंप ने पीएम मोदी को गले लगाया, साथ ही ट्रंप ने पीएम मोदी का अपने कैबिनेट के सहयोगियों से भी परिचय कराया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के सफल दौरे के बाद भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बहु-प्रतीक्षित मुलाकात हुई। अमेरिका पहुंचने पर राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे भी पढ़े, साथ ही ट्रंप ने भारत के साथ कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षकर करने के साथ-साथ भारत को F-35 स्टील्थ विमान देने का भी ऐलान किया है।
पीएम मोदी और ट्रंप के बीच ट्रेड से लेकर टेररिज्म समेत सभी मुद्दों पर चर्चा हुई, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात से भारत और अमेरिका संबंध में खास प्रभाव पड़ने वाला है। दोनों देशों ने व्यापार, सैन्य ताकत और आतंक के खिलाफ एक साथ लड़ने की हामी भरी है।
इस मुलाकात में भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर भी सहमति भी बन गई है। इसके मुताबिक भारत और अमेरिका ने साल 2030 तक अपना कारोबार दोगुना कर इसे 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच ये मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब ट्रंप ने चीन समेत दुनिया के कई देशों के खिलाफ टैरिफ वार का ऐलान किया है, लेकिन मोदी के साथ मुलाकात के दौरान उनकी केमिस्ट्री देखने लायक थी।
प्रधानमंत्री मोदी जब व्हाइट हाउस पहुंचे तो ट्रंप ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, ट्रंप ने पीएम मोदी को गले लगाया, साथ ही ट्रंप ने पीएम मोदी का अपने कैबिनेट के सहयोगियों से भी परिचय कराया।
What's Your Reaction?






