PM Modi UK visit: लंदन में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी अपने विदेश यात्रा के पहले चरण के तहत गुरुवार, 24 जुलाई को लंदन पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्भजोशी से स्वागत किया। PM मोदी लंदन आने की खुशी भारतीयों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।
प्रधानमंत्री मोदी अपने विदेश यात्रा के पहले चरण के तहत गुरुवार, 24 जुलाई को लंदन पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्भजोशी से स्वागत किया। PM मोदी लंदन आने की खुशी भारतीयों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। उनके स्वागत के लिए हाथों में तिरंगा लिए घंटों कतारों में खड़े थे। पीएम मोदी ने भी भारतीय समुदाय के लोगों का दिल से आभार जताया है। आज उनकी मुलाकात, पीएम कीर स्टार्मर से होगी। दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक ट्रेड डील पर बात होगी ।
प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के निमंत्रण पर पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को लंदन पहुंचे। लंदन पहुंचने पर पीएम मोदी का पहले एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद ब्रिटेन में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम का गर्भजोशी से स्वागत किया। छोटे-छोट बच्चे भारतीय परिधान में और हाथ में तिरंगा लिए पीएम मोदी की एक झलक पाने लिए खंड़ों लाइन में खड़े रहे। प्रधानमंत्री ने भी अपने देश के लोगों द्वारा किए स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया है।
What's Your Reaction?