PM Modi In Brasilia: ब्रासीलिया पहुंचे PM नरेंद्र मोदी
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार शाम (स्थानीय समय) ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंच गए, जहां ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस म्यूसियो मॉन्टेरो फिल्हो ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार शाम (स्थानीय समय) ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया पहुंच गए, जहां ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस म्यूसियो मॉन्टेरो फिल्हो ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी ने पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की सराहना की, जिन्होंने उनके स्वागत में शानदार प्रस्तुति दी. PM मोदी रियो डी जनेरियो में 6-7 जुलाई को आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रासीलिया पहुंचे. पीएम की ये राजकीय यात्रा ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला द सिल्वा के निमंत्रण पर हो रही है.
इसी बीच, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत-ब्राजील की दृढ़ साझेदारी में नए कदम. पीएम नरेंद्र मोदी ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया पहुंचे. हवाई अड्डे पर ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस म्यूसियो मॉन्टेरो फिल्हो ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे प्रदर्शन ने स्वागत को और यादगार बना दिया.'
What's Your Reaction?






