‘ऑपरेशन सिंदूर था सिर्फ ट्रेलर’...लेह में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने अपनी वास्तविक क्षमता का केवल "ट्रेलर" दिखाया था। उन्होंने कहा कि भारत के पास सीमा पार आतंकी नेटवर्क को कहीं अधिक बड़ी कीमत चुकाने की क्षमता थी, लेकिन सरकार ने संतुलित और संयमित प्रतिक्रिया का रास्ता चुना।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लेह में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मई 2025 में किए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने अपनी वास्तविक क्षमता का केवल "ट्रेलर" दिखाया था। उन्होंने कहा कि भारत के पास सीमा पार आतंकी नेटवर्क को कहीं अधिक बड़ी कीमत चुकाने की क्षमता थी, लेकिन सरकार ने संतुलित और संयमित प्रतिक्रिया का रास्ता चुना।
‘अगर चाहते तो और भी कर सकते थे, लेकिन संयम दिखाया’
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना ने मिशन को निर्धारित उद्देश्य तक सीमित रखकर अनुकरणीय अनुशासन दिखाया। उन्होंने कहा, “दुनिया जानती है कि आतंकियों का क्या हश्र हुआ। यह ऑपरेशन पूरी सटीकता के साथ अंजाम दिया गया।” राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि भारतीय सेना ने सिर्फ आतंकवाद से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाया और पाकिस्तान में किसी नागरिक या सैन्य प्रतिष्ठान को नुकसान नहीं पहुंचाया।
BRO की 125 परियोजनाओं का उद्घाटन
रक्षा मंत्री ने लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्वी राज्यों में सीमा सड़क संगठन (BRO) की 125 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का पैमाना और गति बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से संभव हो पाया।
‘हमने सिर्फ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया’
एक कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने दोहराया कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को दंडित करने के लिए सिर्फ आतंकवादी इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, “हम अगर चाहते तो ये काम पहले भी कर सकते थे, लेकिन हमने सिर्फ ज़रूरत के हिसाब से कार्रवाई की।”
‘पाकिस्तान ने 10 मई को सीजफायर मांगा’
रक्षा मंत्री ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी नेटवर्क से जुड़े 11 सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की। चार दिन तक चले तनाव के बाद 10 मई को पाकिस्तान ने सीजफायर की मांग की। जैसलमेर में सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पाकिस्तान के लिए एक “चेतावनी” थी और भारत की वास्तविक युद्ध क्षमता का मात्र एक छोटा हिस्सा थी।
‘ऑपरेशन सिंदूर बस ट्रेलर था’
राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में जो हुआ वह सिर्फ ट्रेलर था। उस ट्रेलर ने पाकिस्तान को ये एहसास दिला दिया कि भारत अगर चाहे तो और क्या कर सकता है।” उन्होंने कहा कि आज भारतीय सैनिक कठिन इलाकों में मजबूती से इसलिए खड़े हैं क्योंकि उन्हें मजबूत सुविधाएं, सड़कें और तकनीकी सहायता उपलब्ध है।
क्या था ऑपरेशन सिंदूर?
7 मई 2025 को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और PoK में आतंकियों के ढांचों पर बड़ी कार्रवाई शुरू की थी।
भारतीय सेना ने
-
9 बड़े आतंकी लॉन्चपैड नष्ट किए
-
जिनमें 100 से अधिक आतंकवादी ढेर हुए।
What's Your Reaction?