आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद, पंजाब CM मान ने जवान की बहादुरी को किया नमन

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शहीद जवान की शहादत को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए शहीद हुए जवान के जज़्बे और बहादुरी को सलाम, और परिवार के प्रति दिल से संवेदना। 

Apr 24, 2025 - 18:41
Apr 24, 2025 - 18:43
 227
आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद, पंजाब CM मान ने जवान की बहादुरी को किया नमन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सेना का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है जिस दौरान सेना के जवान कई इलाकों में आतंकियों की तलाश में जुटे हुए हैं।सेना की इस कार्रवाई के दौरान उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो अन्य जवान इस मुठभेड़ में घायल हो गए। 

जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस मुठभेड़ में शहीद 6 PARA SF के शहीद हवलदार झंटू अली शेख को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पोस्ट जानकारी देते हुए लिखा कि मुठभेड़ में फायरिंग के दौरान हमारे एक बहादुर को गंभीर चोटें आईं और बाद में इलाज के समय वह शहीद हो गए।

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शहीद जवान की शहादत को नमन करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक जवान के शहीद होने और दो जवानों के घायल होने की दुखद खबर मिली। देश की रक्षा के लिए शहीद हुए जवान के जज़्बे और बहादुरी को सलाम, और परिवार के प्रति दिल से संवेदना। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow