एक बार फिर टेलीग्राम पर आई मुसीबत, अब इस देश में जांच शुरू

दक्षिण कोरिया की पुलिस जांच कर रही है कि क्या टेलीग्राम यौन शोषण से जुड़े डीपफेक कंटेट के वितरण में शामिल है? एजेंसी ने नेशनल ऑफिस ऑफ इन्वेस्टिगेश के मुखिया के हवाले से यह जानकारी दी है

Sep 3, 2024 - 16:43
 11
एक बार फिर टेलीग्राम पर आई मुसीबत, अब इस देश में जांच शुरू

टेलीग्राम CEO पावेल दुरोव की मुश्किलें कम होती नज़र नहीं आ रहीं हैं, भले ही फ्रांस में उन्हें जमानत मिल गई है लेकिन फिलहाल उन्हें फ्रांस में ही रहकर जांच का सामना करना होगा, उधर उनकी कंपनी को एक और बड़ा झटका लगा है, साउथ कोरिया की पुलिस ने टेलीग्राम के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

योनहाप न्यूज़ एजेंसी ने बताया है कि दक्षिण कोरिया की पुलिस जांच कर रही है कि क्या टेलीग्राम यौन शोषण से जुड़े डीपफेक कंटेट के वितरण में शामिल है? एजेंसी ने नेशनल ऑफिस ऑफ इन्वेस्टिगेश के मुखिया के हवाले से यह जानकारी दी है, हालांकि साइबर क्राइम मामलों की जांच करने वाली एजेंसी ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

टेलीग्राम के खिलाफ जांच क्यों?

स्थानीय मीडिया के मुताबिक टेलीग्राम चैटरूम में कई बार साउथ कोरिया की महिलाओं की डीपफेक पोर्नोग्राफी से जुड़ा आपत्तिजनक कंटेट देखने को मिला, जिसके बाद जनता और राजनीतिक दलों ने नाराज़गी जताई, इसी वजह से दक्षिण कोरियाई पुलिस ने एनक्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

अमेरिका की सिक्योरिटी हीरो ने साल 2023 में डीपफेक को लेकर एक ग्लोबल रिपोर्ट जारी की थी, इस रिपोर्ट के मुताबिक साउथ कोरिया के लोगों को सबसे ज्यादा डीपफेक पोर्नोग्राफी के लिए टारगेट किया गया है। डीपफेक पोर्नोग्राफी में टारगेट किए गए लोगों में साउथ कोरिया की प्रसिद्ध हस्तियों जैसे सिंगर्स, एक्टर्स समेत करीब 53 फीसदी लोग शामिल हैं।

दक्षिण कोरिया में डीपफेक के मामले बढ़े

दक्षिण कोरियाई पुलिस के अनुसार, इस साल अब तक उन्हें 297 डीपफेक सेक्स अपराध के मामले मिले हैं, जबकि साल 2021 में इन मामलों की संख्या 151 थी। चौंकाने वाली बात यह है कि ऐसे मामलों में पीड़ित और अपराधी किशोर (नाबालिग) होते हैं।

जानकारी के अनुसार, दक्षिण कोरिया ने टेलीग्राम को इस मामले में और अधिक सक्रियता से सहयोग करने को कहा है। ताकि इस तरह के कंटेंट को हटाया और रोका जा सके। इसके साथ ही दक्षिण कोरिया मीडिया रेगुलेटर ने फ्रांसीसी अधिकारियों से भी इस मामले में लगातार सहयोग करने को कहा है, ताकि टेलीग्राम से जुड़ी समस्या का समाधान हो सके और सीधा संवाद हो सके।

इसके अलावा, दक्षिण कोरियाई सरकार ने कहा है कि शुक्रवार को वह इसके खिलाफ सख्त कानून लाने की कोशिश करेगी, जिसके जरिए इस तरह के कंटेंट को खरीदना और देखना आपराधिक श्रेणी में लाया जाएगा।

फ्रांस ने टेलीग्राम के CEO को किया गिरफ्तार

टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव को 24 अगस्त को पेरिस एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया, उन पर टेलीग्राम पर आपत्तिजनक कंटेंट और अवैध गतिविधियों को नियंत्रित करने में विफल रहने का आरोप है। फ्रांस ने उन पर अवैध गतिविधियों से जुड़े 6 आरोप लगाए हैं। यद्यपि गिरफ्तारी के 4 दिन बाद 28 अगस्त को उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया, लेकिन फ्रांसीसी अदालत ने जांच पूरी होने तक उनके देश छोड़ने पर रोक लगा दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow