अब निजी ढाबों पर नहीं रुकेगी रोडवेज बस- अनिल विज

इसके अलावा अधिकारियों को आईआरसीटीसी की तर्ज पर बसों में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए गए हैं ।

Nov 7, 2024 - 11:19
 31
अब निजी ढाबों पर नहीं रुकेगी रोडवेज बस- अनिल विज
Advertisement
Advertisement

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की । इस बैठक में अनिल विज ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि हरियाणा में रोडवेज बसों को अब निजी ढाबों पर रुकने की अनुमति नहीं होगी, बसों को केवल बस स्टैंड, कैंटीन या ढाबों पर ही खाने और रुकने की अनुमति होगी, जिसके लिए विभाग अपने बस स्टैंड, भोजनालयों और कॉर्नर, ढाबों आदि की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार करेगा । अनिल विज ने कहा कि अगर किसी ने आदेशों का उल्लंघन किया या फिर लोगों को खाने के लिए मजबूर करने वाले ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । 

साथ ही अनिल विज ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए बस के टाइम टेबल के लिए एक डिजिटल ऐप बनाया जाएगा । बस अड्डों पर खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानों की जांच करने तथा सैंपलिंग के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है । इसके अलावा अधिकारियों को आईआरसीटीसी की तर्ज पर बसों में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए गए हैं ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow