हरियाणा में अब कैदी भर रहे पेट्रोल, जेल प्रशासन की अनोखी पहल
अंबाला पहुंचे डीजी जेल मोहम्मद अकील ने बताया कि अब तक प्रदेश में छह पेट्रोल पंप शुरू हो चुके हैं और जल्द ही छह और शुरू हो जाएंगे।

हरियाणा में जेल प्रशासन ने सजायाफ्ता कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अनूठी पहल की है। इसके तहत जेलों के नजदीक पेट्रोल पंप खोले जा रहे हैं, जिनका संचालन बतौर स्टाफ सजायाफ्ता कैदी करेंगे। अंबाला पहुंचे डीजी जेल मोहम्मद अकील ने बताया कि अब तक प्रदेश में छह पेट्रोल पंप शुरू हो चुके हैं और जल्द ही छह और शुरू हो जाएंगे।
हरियाणा में कुल 12 पेट्रोल पंप खुलेंगे
डीजी जेल ने बताया कि अब तक शुरू हुए छह पेट्रोल पंपों के अलावा चार और शुरू होने वाले हैं और फिर दो और लगाए जाएंगे। इसके अलावा भविष्य में छह अतिरिक्त पंप खोलने की योजना है। साथ ही सीएनजी की सुविधा भी दी जाएगी और जरूरत पड़ने पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी लगाए जाएंगे। अंबाला में भी सीएनजी की सुविधा शुरू की जाएगी।
कैदियों को मिलेगा रोजगार, जनता को मिलेगा शुद्ध तेल
डीजी अकील ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य कैदियों में अनुशासन विकसित करना है, ताकि जेल से बाहर आने के बाद वे समाज के उपयोगी नागरिक बन सकें। उन्होंने कहा कि इस पहल से न केवल कैदियों को रोजगार मिलेगा, बल्कि आम जनता को भी शुद्ध और साबुत तेल उपलब्ध होगा। सरकारी विभाग इन पंपों से उधार में तेल प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन आम जनता के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
जेलों में चल रही हैं विनिर्माण इकाइयां
डीजी ने कहा कि जेलों के अंदर भी कई प्रकार की विनिर्माण इकाइयां संचालित की जा रही हैं। अंबाला में प्रतिदिन 5 लाख रुपये का तेल बिक रहा है, जबकि कुरुक्षेत्र में यह बिक्री करीब 15 लाख रुपये तक पहुंच रही है। इन प्रयासों के माध्यम से हरियाणा जेल प्रशासन कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर भी बना रहा है।
What's Your Reaction?






