जनगणना को लेकर अधिसूचना जारी, 2027 में दो चरणों में होगी जनगणना
केंद्र सरकार ने जनगणना को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. हर दस साल पर होने वाली जनगणना 2021 में होनी थी, लेकिन कोविड महामारी के चलते उसे टाल दिया गया था.

केंद्र सरकार ने जनगणना को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. हर दस साल पर होने वाली जनगणना 2021 में होनी थी, लेकिन कोविड महामारी के चलते उसे टाल दिया गया था. अब सरकार ने 2027 में जनगणना करवाने का ऐलान किया है. जिसके लिए आधिकारिक अधिसूचना आज जारी कर दी जाएगी. आज़ादी के बाद ये 8वीं जनगणना है. 2011 की तरह ही इस बार की जनगणना भी दो चरणों में करवाई जाएगी. अधिसूचना जारी करने से पहले रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी. बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और भारत के रजिस्ट्रार जनरल मृत्युंजय कुमार नारायण के अलावा कई अन्य आला अधिकारी मौजूद थे.
What's Your Reaction?






