हरियाणा में BJP के मंत्री और विधायक को नोटिस, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

हरियाणा में अकटूबर माह में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर हर राजनीतिक दल ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी बीच हरियाणा में बीजेपी के एक मंत्री और विधायक को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है।

Aug 27, 2024 - 16:11
 25
हरियाणा में BJP के मंत्री और विधायक को नोटिस, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा में अकटूबर माह में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर हर राजनीतिक दल ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी बीच हरियाणा में बीजेपी के एक मंत्री और विधायक को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर दिया है।
दअरसल हिसार के बिश्नोई मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलदीप बिश्नोई ने की थी।

बीजेपी के समर्थन में वोट मांगने पर हुई कार्रवाई 

इस दौरान डॉ. कमल गुप्ता और विधायक दूड़ाराम ने अपने संबोधन में बीजेपी के समर्थन में वोट देने की अपील की थी। इस पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायत के साथ उनके भाषण के वीडियो भी जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे गए थे, जिसके आधार पर उन्हें नोटिस जारी किया गया। हिसार के जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और फतेहाबाद के विधायक दूड़ाराम को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में  नोटिस कर उनसे जवाब मांगा है। आरोप है कि 26 अगस्त को हिसार के बिश्नोई मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान दोनों नेताओं ने भाजपा के लिए वोट की अपील की, जो आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow