Sapna Choudhary के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, जाने क्या है पूरा मामला ?

हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रश्मि गुप्ता ने सपना के खिलाफ दर्ज हाईप्रोफाइल धोखाधड़ी मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है।

Aug 14, 2024 - 15:48
 254
Sapna Choudhary के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, जाने क्या है पूरा मामला ?

हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रश्मि गुप्ता ने सपना के खिलाफ दर्ज हाईप्रोफाइल धोखाधड़ी मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस मामले में कई पीड़ित शामिल हैं। 

2021 का है मामला 

सपना के खिलाफ दिल्ली की इकनॉमिक ऑफेंस विंग की तरफ से चार्जशीट दायर की गई है। यह मामला साल 2021 का है जब सपना के खिलाफ पवन चावला नामक शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई थी। कोर्ट में पेश नहीं होने के चलते सपना के खिलाफ यह गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।  मामले की सुनवाई के दौरान सीजेएम ने कहा कि आरोपी की ओर से सुनवाई के आखिरी दिन छूट मांगी गई थी और आरोपी को कॉल किए जाने के बावजूद वो यहां कोर्ट में पेश नहीं हुईं। कोर्ट ने मामले की कार्यवाही के लिए अगली तारीख 25 अक्टूबर 2024 तय की है।

धोखाधड़ी का है मामला 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिकायतकर्ता पवन चावला ने सपना पर आरोप लगाया था कि उन्होंने काम के सिलसिले में सपना को पैसे दिए थे, लेकिन सपना और उनके परिवार के सदस्यों ने उन पैसों का गलत इस्तेमाल किया। 28 मई, 2024 को उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सपना के खिलाफ को धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ हो। इससे पहले भी साल 2018 में उनपर एक धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। उनपर आरोप था कि वो पैसे लेने के बावजूद कार्यक्रम में परफॉर्म करने नहीं पहुंची थीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow