मेडल भले ही न मिला हो, लेकिन विनेश हमारे लिए चैंपियन हैं- पहलवान साक्षी मलिक
विनेश ने एयरपोर्ट से चरखी दादरी तक भव्य रोड शो। वे कार के बोनट पर बैठीं थी। उनके साथ साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी थे।
रियो ओलंपिक की पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में मेडल भले ही न जीता हो, लेकिन वो उनके लिए चैंपियन हैं।
साक्षी ने कहा, "तैयारी तो देखो अभी अपने देश वापस लौटी है। काफी दिनों में लौटी है, काफी भावुक भी है। तो बस अभी परिवार के साथ दो-तीन दिन समय बिताएगी, मन को शांत करेगी और उसके बाद आगे की तैयारी देखेंगे। बाकी जो विनेश ने किया है, महिलाओं के लिए किया है वो बिल्कुल सराहनीय है। मेडल भले ही न मिला हो, लेकिन विनेश हमारे लिए चैंपियन है।"
पहलवान विनेश फोगाट पेरिस से भारत लौट आई हैं। उनका नई दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया।
विनेश ने एयरपोर्ट से चरखी दादरी तक भव्य रोड शो। वे कार के बोनट पर बैठीं थी। उनके साथ साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी थे।
विनेश पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने से चूक गई थीं।
विनेश को 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले तय कैटेगरी से 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालिफाई कर दिया गया था।
What's Your Reaction?