इस सीट पर 22 में से 9 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, 13 प्रत्याशी बचे चुनावी मैदान में
इस संबंध में जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम गुहला कृष्ण कुमार ने बताया कि आज हुई जांच के दौरान 9 फार्म ऐसे पाए गए जो चुनाव आयोग की शर्तों को पूरा नहीं करते थे। इनकी कमियों को देखते हुए इन्हें रद्द कर दिया गया है, जबकि अब 22 में से कुल 13 उम्मीदवारों के नाम शेष रह गए हैं।
विधानसभा चुनाव में गुहला से नामांकन दाखिल करने वाले 22 उम्मीदवारों में से 9 उम्मीदवारों के आवेदन जांच के दौरान रद्द कर दिए गए हैं, जबकि अब कुल 13 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। नामांकन वापस लेने की तिथि 16 सितंबर है। इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा 16 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम गुहला कृष्ण कुमार ने बताया कि आज हुई जांच के दौरान 9 फार्म ऐसे पाए गए जो चुनाव आयोग की शर्तों को पूरा नहीं करते थे। इनकी कमियों को देखते हुए इन्हें रद्द कर दिया गया है, जबकि अब 22 में से कुल 13 उम्मीदवारों के नाम शेष रह गए हैं।
यदि इनमें से कोई भी अपना नामांकन वापस लेता है तो उसके लिए 16 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे तक का समय निर्धारित है। इसके बाद कोई बदलाव संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
What's Your Reaction?