बरेली में 'सपा' की नो एंट्री ! नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को किया गया हाउस अरेस्ट
दिल्ली से तीन सपा सांसद इकरा हसन, मोहिबुल्लाह नदवी और हरेंद्र मलिक जिन्हें बरेली जाना था, उन्हें भी मेरठ टोल प्लाजा पर पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक लिया।
बरेली में 26 सितंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद हालात संवेदनशील बने हुए हैं, इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय समेत कई सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज बरेली जाने वाला था लेकिन जिला मजिस्ट्रेट बरेली ने पुलिस आयुक्त लखनऊ और अन्य जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि बिना अनुमति कोई भी राजनीतिक प्रतिनिधि बरेली की सीमा में एंट्री न करे।
आदेश में साफ कहा गया कि हालात को देखते हुए जनपद की सुरक्षा बनाए रखने के लिए बाहर से आने वाले नेताओं को रोका जाए, जिसके बाद पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को हाउस अरेस्ट किया साथ ही उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल की भी तैनाती की गई। वहीं दूसरी ओर सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क को भी संभल में हाउस अरेस्ट किया गया है, उनके घर के बाहर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
दिल्ली से तीन सपा सांसद इकरा हसन, मोहिबुल्लाह नदवी और हरेंद्र मलिक जिन्हें बरेली जाना था, उन्हें भी मेरठ टोल प्लाजा पर पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक लिया।
What's Your Reaction?