मानसा में Sidhu Moose Wala मर्डर केस की अगली पेशी 16 अगस्त को

सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में आज मानसा की माननीय अदालत में आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई वहीं इस मामले की अगली तारीख 16 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है सिद्धू मूसे वाला के साथ घटना के समय गाड़ी में मौजूद गवाहों द्वारा भी माननीय अदालत में अर्जी लगाई गई थी।

Jul 26, 2024 - 17:46
Jul 26, 2024 - 18:29
 305
मानसा में Sidhu Moose Wala मर्डर केस की अगली पेशी 16 अगस्त को

सिद्धू मूसे वाला के पिता बालकौर सिंह ने बताया कि आज माननीय अदालत में पेशी थी और अगली पेशी 16 अगस्त निर्धारित की गई है उन्होंने बताया कि अगली पेशी पर गवाबी पेश हो जाएंगे क्योंकि आज वकीलों की हड़ताल के चलते अदालत में केस की कार्रवाई नहीं हुई वहीं सिद्धू मूसे वाला के पिता बालकौर सिंह द्वारा लोकसभा में जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सिद्धू मूसे वाला के लिए आवाज उठाने पर उनका धन्यवाद किया और कहां के उनके द्वारा पिछले दिन भी पंजाब के सभी सांसदों को संसद में सिद्धू मूसे वाला के इंसाफ के लिए आवाज उठाने की अपील की थी उन्होंने कहा कि गैंगस्टर को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है और हम इंसाफ के लिए आवाज उठा रहे हैं वहीं उन्होंने कहा के पंजाब पुलिस की इन्वेस्टीगेशन पर वह हर बार सवाल उठाते हैं क्योंकि कुछ लोगों को उनके द्वारा इस केस में इन्वेस्टिगेट करने के लिए नाम दिए थे लेकिन उनको बुलाया तक नहीं जा रहा उन्होंने कहा कि इसीलिए उन्हें माननीय अदालत पर भरोसा है लेकिन पंजाब सरकार पर कोई भी भरोसा नहीं क्योंकि पंजाब सरकार उन्हें इंसाफ देना नहीं चाहती। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow