मानसा में Sidhu Moose Wala मर्डर केस की अगली पेशी 16 अगस्त को
सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में आज मानसा की माननीय अदालत में आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई वहीं इस मामले की अगली तारीख 16 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है सिद्धू मूसे वाला के साथ घटना के समय गाड़ी में मौजूद गवाहों द्वारा भी माननीय अदालत में अर्जी लगाई गई थी।
सिद्धू मूसे वाला के पिता बालकौर सिंह ने बताया कि आज माननीय अदालत में पेशी थी और अगली पेशी 16 अगस्त निर्धारित की गई है उन्होंने बताया कि अगली पेशी पर गवाबी पेश हो जाएंगे क्योंकि आज वकीलों की हड़ताल के चलते अदालत में केस की कार्रवाई नहीं हुई वहीं सिद्धू मूसे वाला के पिता बालकौर सिंह द्वारा लोकसभा में जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा सिद्धू मूसे वाला के लिए आवाज उठाने पर उनका धन्यवाद किया और कहां के उनके द्वारा पिछले दिन भी पंजाब के सभी सांसदों को संसद में सिद्धू मूसे वाला के इंसाफ के लिए आवाज उठाने की अपील की थी उन्होंने कहा कि गैंगस्टर को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है और हम इंसाफ के लिए आवाज उठा रहे हैं वहीं उन्होंने कहा के पंजाब पुलिस की इन्वेस्टीगेशन पर वह हर बार सवाल उठाते हैं क्योंकि कुछ लोगों को उनके द्वारा इस केस में इन्वेस्टिगेट करने के लिए नाम दिए थे लेकिन उनको बुलाया तक नहीं जा रहा उन्होंने कहा कि इसीलिए उन्हें माननीय अदालत पर भरोसा है लेकिन पंजाब सरकार पर कोई भी भरोसा नहीं क्योंकि पंजाब सरकार उन्हें इंसाफ देना नहीं चाहती।
What's Your Reaction?