17 अक्टूबर को होगा नई सरकार का गठन, CM की ताजपोशी में शामिल होंगे PM मोदी
हरियाणा की नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा है कि इस बार प्रदेश में दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं, जिसमें एक महिला होगी साथ ही कैबिनेट में दो से तीन महिलाओं को भी शामिल कर पार्टी देश की आधी आबादी को बड़ा संदेश देना चाहेगी।
हरियाणा में नई सरकार के गठन की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है। पार्टी के दिग्गज नेता लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं, बीजेपी जहां इस मौके पर पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्रियों, बीजेपी शासित और सहयोगी राज्यों के सीएम को इस मौके पर बुलाकर अपनी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन करेगी, वहीं बीजेपी की तरफ से गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
राजनीतिक मामलों के जानकरों की माने तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पर्यवेक्षक बनाना यह बताता है कि पार्टी को कहीं न कहीं अंदेशा है कि विधायक दल के नेता के चुनाव में विरोध हो सकता है इसी को देखते हुए पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी अमित शाह को सौंप गई है साथ ही पार्टी हरियाणा की नई सरकार के गठन को लेकर कोई अहम निर्णय भी ले सकती है।
बता दें कि हरियाणा की नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा है कि इस बार प्रदेश में दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं, जिसमें एक महिला होगी साथ ही कैबिनेट में दो से तीन महिलाओं को भी शामिल कर पार्टी देश की आधी आबादी को बड़ा संदेश देना चाहेगी।
What's Your Reaction?