कल से लागू होंगी GST की नई दरें, जानें क्या-क्या होगा सस्ता
नए बदलावों के मुताबिक तंबाकू और संबंधित उत्पाद 28 फीसदी से अधिक उपकर की श्रेणी में बने रहेंगे।
देशभर में कल से GST की नई दरें लागू होंगी, जिसके बाद आम लोगों की रोजना जरूरत की काफी चीजों के दाम कम हो जाएंगे। जीएसटी के 28 फीसदी स्लैब में शामिल ज्यादातर प्रोडक्ट्स को 18 फीसदी कैटेगरी में शामिल किया गया है, तो वहीं 12 फीसदी में शामिल प्रोडक्ट्स को 5 फीसदी की कैटेगरी में रखा गया है। हालांकि कुछ 18 फीसदी में शामिल फूड आइटम्स को 5 फीसदी की कैटेगरी में रखा गया है।
जीएसटी की नई दरों के तहत टूथपेस्ट, साबुन और शैंपू से लेकर एसी, कार, बाइक और टीवी की कीमतें कम हो जाएंगी, हालांकि लग्जरी वस्तुओं पर अलग से 40 प्रतिशत कर लगाया जाएगा। नए बदलावों के मुताबिक तंबाकू और संबंधित उत्पाद 28 फीसदी से अधिक उपकर की श्रेणी में बने रहेंगे।
What's Your Reaction?