अमृतपाल पर NSA बढ़ाया गया, डिब्रूगढ़ जेल में बंद है अमृतपाल सिंह
पंजाब के श्री खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की NSA के तहत डिटेंशन एक साल बढ़ा दी गई है.

पंजाब के श्री खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की NSA के तहत डिटेंशन एक साल बढ़ा दी गई है. 23 अप्रैल को अमृतपाल को असम की डिब्रूगढ़ जेल में 2 साल पूरे होंगे. अमृतपाल के साथ NSA के तहत जेल में बंद उसके 9 सहयोगियों को पंजाब वापस लाया जा चुका है लेकिन अमृतपाल को अभी असम में ही रखा जाएगा. राज्य और केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों ने आपसी चर्चा के बाद अमृतपाल को एक साल के लिए और एनएसए के तहत डिटेंशन में रखने का फैसला लिया है।
What's Your Reaction?






