नीरज बवाना के गुर्गे के घर पहुंची NIA, 10 साल से तिहाड़ जेल में बंद है बदमाश
NIA टीम की छापेमारी से आसपास रहने वाले लोगों में भी सनसनी फैल गई है। किसी को यह भी नहीं पता कि NIA की टीम किस मामले की जांच कर रही है।
NIA की टीम ने तिहाड़ जेल में बंद नीरज बवाना गिरोह के सदस्य रामबीर कॉलोनी निवासी दिनेश उर्फ टप्पा के घर पर छापेमारी की। टीम ने घर के आसपास पुलिस बल तैनात कर तलाशी अभियान चलाया। NIA टीम की छापेमारी से आसपास रहने वाले लोगों में भी सनसनी फैल गई है। किसी को यह भी नहीं पता कि NIA की टीम किस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक दिनेश पिछले 10 साल से तिहाड़ जेल में बंद है और इस दौरान वह कभी भी जींद स्थित अपने घर नहीं आया। किसी को यह भी नहीं पता कि NIA की टीम किस मामले की जांच कर रही है। दिनेश हत्या, आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामलों में तिहाड़ जेल में बंद है। वह नीरज बवाना गिरोह का सदस्य है। NIA की टीम चार बजे दिनेश के घर पहुंची और उसके घर को चारों तरफ से घेर लिया और अंदर तलाशी अभियान चलाया जो अभी भी जारी है। दिनेश के पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है, जबकि उसका भाई जॉनी स्पेन में रहता है। वह कुछ दिन पहले ही यहां आया था और चार दिन पहले ही वापस स्पेन गया था।
What's Your Reaction?