पंजाब में कई जगहों पर NIA की छापेमारी, अमृतसर ग्रेनेड हमले की जांच के तहत कार्रवाई
14 मार्च, 2025 की रात को आतंकवादियों ने अमृतसर के शेरशाह रोड स्थित ठाकुर द्वार सनातन मंदिर पर ग्रेनेड फेंका था।
NIA ने मार्च के महीने में अमृतसर के एक मंदिर में हुए आतंकी ग्रेनेड हमले में बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने मंगलवार को पंजाब में 19 स्थानों पर बड़ी छापेमारी। NIA का दावा है कि अमृतसर, गुरदासपुर और बटाला में की गई तलाशी के दौरान मोबाइल और डिजिटल उपकरणों सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।
14 मार्च, 2025 की रात को आतंकवादियों ने अमृतसर के शेरशाह रोड स्थित ठाकुर द्वार सनातन मंदिर पर ग्रेनेड फेंका था। जांच के दौरान NIA ने पाया कि हमला आरोपी गुरसिदक सिंह (अब मृत) और विशाल गिल ने किया था।
NIA के मुताबिक, 'गुरसीदक सिंह विदेशी आकाओं के संपर्क में था, जिन्होंने भारत में लोगों की भर्ती की और ग्रेनेड, विस्फोटक व पैसा देकर आतंक फैलाया। उन्होंने कमजोर युवाओं को कट्टरपंथी बनाया और पैसे व ड्रग्स के बदले में आतंक की तालीम दी।'
What's Your Reaction?