'ईद के मौके पर सड़कों पर न पढ़ें नमाज', ASP ने अपनाया सख्त रूख, दी ये चेतावनी

पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि बुधवार को शांति समिति की बैठक में कुछ लोगों द्वारा छतों पर नमाज अदा करने का मुद्दा उठाया गया था।

Mar 27, 2025 - 17:43
 13
'ईद के मौके पर सड़कों पर न पढ़ें नमाज', ASP ने अपनाया सख्त रूख, दी ये चेतावनी
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश के संभल के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) श्रीश चंद्र ने गुरुवार को कहा कि पारंपरिक तरीके से नमाज अदा करने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए छतों पर बड़ी संख्या में एकत्र होने पर रोक लगाई गई है। जुमा (शुक्रवार) अलविदा की नमाज की तैयारियों पर पत्रकारों से बात करते हुए ASP ने कहा कि लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा करने के लिए सेक्टर और जोन के तहत पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि बुधवार को शांति समिति की बैठक में कुछ लोगों द्वारा छतों पर नमाज अदा करने का मुद्दा उठाया गया था।

ASP ने कहा कि उन लोगों ने पूछा था कि क्य़ा वे आसपास की छतों पर गैर परंपरागत रूप से नमाज अदा कर सकते हैं अथवा नहीं, जिस पर यह स्पष्ट किया गया कि छतों पर एकत्र न हों, क्योंकि इससे हादसा हो सकता है। चंद्र ने बताया कि इसी तरह, सड़क पर नमाज पढ़ने से भी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए उन्हें वहां (सड़क पर) भी नमाज अदा करने को मना किया गया है। ASP ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि परंपरागत तरीके से जिन मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जाती रही है, वहां इसे सकुशल तौर पर संपन्न कराया जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow