हरियाणा-पंजाब में NIA की रेड, कई गैंगस्टरों के घर छापेमारी 

हरियाणा में सिरसा के डबवाली के अलावा पंजाब के मुक्तसर, बठिंडा और मोगा में एनआईए की ओर से छापेमारी की गई। डबवाली में एजेंसी के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए पंजाब और डबवाली पुलिस की टीमें तैनात की गई थी।

Dec 11, 2024 - 17:08
 11
हरियाणा-पंजाब में NIA की रेड, कई गैंगस्टरों के घर छापेमारी 
Advertisement
Advertisement

बलजीत सिंह : हरियाणा और पंजाब में खालिस्तानी आंतकियों के नेटवर्क का पता लगाने के लिए एनआईए की टीम ने हरियाणा और पंजाब के कई स्थानों पर छापेमारी की। हरियाणा में सिरसा के डबवाली के अलावा पंजाब के मुक्तसर, बठिंडा और मोगा में एनआईए की ओर से छापेमारी की गई। डबवाली में एजेंसी के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए पंजाब और डबवाली पुलिस की टीमें तैनात की गई थी। 

आज सुबह एनआईए की टीम ने सिरसा के डबवाली रोड और गांव लोहगढ़ में दो जगहों पर छापेमारी की। सुबह करीब 5 बजे से लेकर 11 बजे तक एनआईए की कार्रवाई जारी रही। गांव लोहगढ़ में बठिंडा जेल में बंद अमर प्रताप सिंह उर्फ़ राजू के घर एनआईए की टीम पहुंची थी। यहां राजू के पिता कुलदीप सिंह से टीम ने पूछतांछ की है। राजू पर एनडीपीएस एक्ट का एक केस दर्ज है और एक महीना पहले ही राजू पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था। फ़िलहाल राजू अब जेल में बंद है। एनआईए ने दूसरी रेड डबवाली शहर के धालीवाल कॉलोनी में की है। यह कॉलोनी सिरसा रोड पर पड़ती है। यहां राजू के साथी बलराज सिंह से कई देर तक पूछतांछ की गई।

एनआईए की टीम ने बलराज से पूछा कि वो राजू को कब से और कैसे जानता है। फ़िलहाल बलराज को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पूछतांछ के बाद बलराज को छोड़ दिया गया है। तकरीबन 6 घंटे की पूछतांछ में क्या कुछ हासिल हुआ इसका खुलास नहीं हो पाया था। राजू के दोस्त बलराज सिंह और आज़ाद सिंह ने बताया कि एनआईए की टीम ने उनके घर पर आज सुबह ही दबिश दी थी और उनके परिवार से पूछतांछ की है। एनआईए को शक है कि मेरा और मेरे परिवार का राजू के साथ कोई संबंध है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है।

पंजाब में भी की छापेमारी 

खबरों के अनुसार एनआईए को शक है कि पटियाला जेल में बंद मानसा के विशाल सिंह और और पूर्व खिलाड़ी मेहशी बॉक्सर का लिंक विदेश में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला और कई नशा तस्करों से है, जिसके चलते टीम ने विशाल सिंह के घर पर भी छापेमारी की और उसके परिजनों से पूछताछ की। वहीं, बठिंडा में एनआईए ने संदीप सिंह ढिल्लों निवासी गांव कोठा गुरु, बॉबी निवासी मोड मंडी और एक अन्य युवक के घर पर छापेमारी की है। इसके अलावा मलोट रोड बाइपास पर आरोपी अमनदीप के घर पर भी रेड मारी। अमनदीप अभी पंजाब की नाभा जेल में बंद है। छापेमारी के बाद टीम यहां से रवाना हो गई। इस दौरान टीम की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस की टीम भी साथ रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow