NIA ने खालिस्तानी आतंकवादी बलजीत मौर को किया गिरफ्तार, कई आतंकी मामलों में था वांटेड
गौरतलब हो कि इसी साल फरवरी में बलजीत मौर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर खालिस्तानी आतंकवादी बलजीत मौर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आतंकी को खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डाला उर्फ अर्श डाला का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। कार्रवाई के बाद जांच एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार वांटेड का नाम बलजीत सिंह उर्फ बलजीत मौर है जो कि पंजाब के बठिंडा जिले का रहने वाला है।
बता दें कि पंजाब का रहने वाला गिरफ्तार आतंकी बलजीत मौर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के रास्ते नई दिल्ली पहुंचा था साथ ही एजेंसी ने बताया कि इस खालिस्तानी आतंकी पर आतंकी वारदातों सहित कई मामले दर्ज हैं।
गौरतलब हो कि इसी साल फरवरी में बलजीत मौर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था।
What's Your Reaction?