पंजाब में 3 जून को 6 जिलों में किया जाएगा मॉक ड्रिल का रिहर्सल
पाकिस्तान से सटे पंजाब के 6 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का में 3 जून को शाम 7 बजे मॉक ड्रिल की जाएगी. सिविल डिफेंस के डीजीपी ने बताया कि इसको लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है क्योंकि अभी सिविल डिफेंस स्टाफ ट्रेनिंग में लगा हुआ है.

पाकिस्तान से सटे पंजाब के 6 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का में 3 जून को शाम 7 बजे मॉक ड्रिल की जाएगी. सिविल डिफेंस के डीजीपी ने बताया कि इसको लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है क्योंकि अभी सिविल डिफेंस स्टाफ ट्रेनिंग में लगा हुआ है.
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद बढ़ा था, तब भी ये 6 जिले ही सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे. इससे पहले देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 244 शहरों में 7 मई को 12 मिनट की ब्लैकआउट एक्सरसाइज की गई थी. गृह मंत्रालय ने इन शहरों को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर लिस्ट किया था.
What's Your Reaction?






