लखनऊ में BJP और RSS की संयुक्त बैठक, संघ प्रमुख मोहन भागवत रहेंगे मौजूद

इसके बाद वह लखीमपुर के लिए रवाना होंगे। बता दें कि संघ प्रमुख पिछले पांच दिनों से वाराणसी के दौरे पर थे। इसके बाद वह सोमवार को मिर्जापुर गए थे। वहीं संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल भी मंगलवार को लखनऊ आ रहे हैं।

Apr 8, 2025 - 08:56
 25
लखनऊ में BJP और RSS की संयुक्त बैठक, संघ प्रमुख मोहन भागवत रहेंगे मौजूद
Advertisement
Advertisement

वाराणसी और मिर्जापुर में रहने के बाद आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज लखनऊ आएंगे। यहां भारती भवन में कुछ देर रुकने के बाद वह लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीर धाम जाएंगे। वहां संत असंगदेव भक्त आवास के लिए चयनित भूमि का पूजन कर शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह सत्संग में शामिल होंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहन भागवत सुबह ट्रेन से लखनऊ आएंगे और भारती भवन पहुंचेंगे। संभावना है कि वह राजधानी में संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें वह संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर चर्चा करेंगे और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी देंगे। इसके बाद वह लखीमपुर के लिए रवाना होंगे। बता दें कि संघ प्रमुख पिछले पांच दिनों से वाराणसी के दौरे पर थे। इसके बाद वह सोमवार को मिर्जापुर गए थे। वहीं संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल भी मंगलवार को लखनऊ आ रहे हैं।

वह निराला नगर स्थित कार्यालय में संघ और भाजपा नेताओं के साथ आर्थिक समूह की बैठक करेंगे। इसमें यूपी पूर्वी क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल के अलावा आर्थिक गतिविधियों से जुड़े मंत्री वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, उद्योग मंत्री नंद गोपाल नंदी, श्रम मंत्री अनिल राजभर, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान आदि भी शामिल होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow