सोनभद्र में धंसी खदान, 2 लोगों की मौत, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे का संज्ञान लेते हुए राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक खदान हादसा हुआ है। पत्थर की खदान में धंसने से 2 मजदूर की मौत हो गई है और लगभग 15 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा ड्रिलिंग के दौरान हुआ बताया जा रहा है। मृतक का शव एक बार बाहर निकाला गया है, जबकि बचाव और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मौके पर राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बल (NDRF और SDRF) की टीमें मौजूद हैं और प्रशासन रेस्क्यू कार्य में तेजी से जुटा हुआ है। जिले के अधिकारी और जिला प्रशासन भी राहत कार्य की निगरानी कर रहे हैं। इस घटना के कारण प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे का संज्ञान लेते हुए राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। अभी भी कई मजदूर मलबे में दबे होने की संभावना बनी हुई है और रेस्क्यू कार्य जारी है।
What's Your Reaction?