महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान, बोलीं- सरकार बनाने के लिए PDP का साथ जरूरी
भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए भाजपा से हाथ मिलाया था। आज इसकी कोई गुंजाइश नहीं दिखती, क्योंकि भाजपा ने उस दिशा में सभी प्रयासों पर पानी फेर दिया है।
जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने का दौर जारी है इसी बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक बयान देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए पीडीपी का साथ चाहिए बिना पीडीपी के कोई भी पार्टी अकेले सरकार नहीं बना पाएगी।
महबूबा ने अपने एक बयान में नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेता सिर्फ सत्ता और मंत्री पद पाने के लिए दूसरी पार्टियों से घठबंधन करते है और वह लोग ऐसा आजादी के बाद से ही करते आ रहे हैं।
महबूबा मुफ्ती ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पीडीपी सत्ता के लालच के लिए नहीं बल्कि एक एजेंडे के लिए चुनाव लड़ना चाहती है उन्होंने आगे कहा कि हमने 2002 में केवल 16 विधायकों के साथ सरकार बनाई थी।
भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए भाजपा से हाथ मिलाया था। आज इसकी कोई गुंजाइश नहीं दिखती, क्योंकि भाजपा ने उस दिशा में सभी प्रयासों पर पानी फेर दिया है।
गौरतलब हो कि पीडीपी ने 2015 में भाजपा के साथ गठबंधन सरकार बनाई थी।
What's Your Reaction?