किसान संगठन-सरकार के बीच हुई बैठक, 16 लाख MTA धान खरीदी जा चुकी- CM मान
मुख्यमंत्री मान ने धान की खरीद को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि 16.35 लाख मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है और किसानों को 3 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है
चंडीगढ़ के पंजाब भवन में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और किसान नेताओं के बीच बैठक हुई इस बैठक में अलग-अलग किसान संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए जहां सीएम मान ने किसान नेताओं को धान की सुचारू खरीद और उठाव सुनिश्चित करने के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी वहीं किसान नेताओं ने मंडियों में किसानों को होने वाली समस्याओं के बारे में सीएम मान को बताया।
मुख्यमंत्री मान ने बैठक के बाद कहा कि इस वर्ष 18.05 लाख मीट्रिक टन धान की आवक होने की उम्मीद है जिसके लिए राज्य भर में 2 हजार 651 मंडियां स्थापित की गई हैं मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि मंडियों में धान की मजबूरी में बिक्री नहीं होने दी जाएगी इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही मुख्यमंत्री मान ने धान की खरीद को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि 16.35 लाख मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है और किसानों को 3 हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है वहीं बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
What's Your Reaction?