ईरान के बंदर अब्बास स्थित शाहिद राजाई बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, कई लोग घायल
यह भयानक विस्फोट कंटेनर क्षेत्र में हुआ, जिससे कई किलोमीटर दूर स्थित इमारतों की खिड़कियां व गाड़ियों के शीशे टूट गए।

ईरान के बंदर अब्बास स्थित शाहिद राजाई बंदरगाह पर भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 115 लोग घायल हो गए। यह भयानक विस्फोट कंटेनर क्षेत्र में हुआ, जिससे कई किलोमीटर दूर स्थित इमारतों की खिड़कियां व गाड़ियों के शीशे टूट गए।
विस्फोट के बाद बंदरगाह के ऊपर घने काले धुएं का बादल नजर आया।
विस्फोट के बाद आपातकालीन टीमों ने घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को निकालने व राहत बचाव कार्य में जुट गईं। हालांकि अभी तक विस्फोट के कारण का पता नहीं लग पाया है।
What's Your Reaction?






