Mann Ki Baat With PM Modi: PM ने MY-Bharat कैलेंडर से लकेर कई मुद्दों पर की चर्चा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 120वां एपिसोड रिलीज हो गया।

Mar 30, 2025 - 12:42
 16
Mann Ki Baat With PM Modi: PM ने  MY-Bharat कैलेंडर से लकेर कई मुद्दों पर की चर्चा
Advertisement
Advertisement

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 120वां एपिसोड रिलीज हो गया। बता दें इस कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने लोगों से सोशल मीडिया पर सुझाव मांगे थे, जिनके बाद उन्होंने उन सुझावों पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में MY BHARAT कैलेंडर का जिक्र भी किया। 

प्रधानमंत्री मोदी ने MY-Bharat कैलेंडर के बारे में कहा, "मेरे युवा साथियों, आज मैं आपसे MY-Bharat के खास कैलेंडर की बात करना चाहता हूं, जो इस समर वेकेशन के लिए तैयार किया गया है। इस calendar की एक copy अभी मेरे सामने रखी हुई है। मैं इसके जरिए कुछ अनोखे प्रयासों के बारे में बताना चाहता हूं। जैसे MY-Bharat के study tour में आप ये जान सकते हैं कि हमारे ‘जन औषधि केंद्र’ कैसे काम करते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow