कुरुक्षेत्र में ACB की बड़ी कार्रवाई, थानेसर के SHO विनय कुमार 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानेसर थाने के SHO विनय कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पंचकूला एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई उस समय की जब SHO विनय कुमार शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था
कुरुक्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानेसर थाने के SHO विनय कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पंचकूला एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई उस समय की जब SHO विनय कुमार शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था।
जानकारी के अनुसार, SHO विनय कुमार ने सिल्वर सिटी निवासी सागर से पैसे के एक पुराने लेनदेन के मामले में 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। आरोप है कि SHO ने सागर के परिवार को परेशान करने और उठाने की धमकी दी थी। इस पर सागर के रिश्तेदार अनिल कुमार ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और जांच के दौरान पता चला कि SHO और शिकायतकर्ता के बीच करीब साढ़े 3 लाख रुपये में डील तय हुई थी। दो दिन पहले SHO ने 3 लाख रुपये वसूल भी कर लिए थे, जबकि शेष राशि लेने के लिए उसने शिकायतकर्ता को एसपी ऑफिस के पास सर्किट हाउस के नजदीक बुलाया था।
यहीं पर एसीबी की टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद SHO विनय कुमार को एसीबी दफ्तर ले जाया गया, जहां आवश्यक कागजी कार्रवाई की गई। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।
What's Your Reaction?