ग्रामीणों की समस्याओं पर होगी कार्रवाई :महीपाल ढांडा
हरियाणा के विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री महीपाल ढांडा ने 'आपकी सरकार आप के द्वार' कार्यक्रम के तहत पानीपत में गांव बुडशाम और डाहर में आम जनमानस की समस्याओं का निदान करते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा जो भी समस्याएं रखी जाएंगी उन पर कार्रवाई की जाएगी।
एमएच वन न्यूज, पानीपत : हरियाणा के विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री महीपाल ढांडा ने 'आपकी सरकार आप के द्वार' कार्यक्रम के तहत पानीपत में गांव बुडशाम और डाहर में आम जनमानस की समस्याओं का निदान करते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा जो भी समस्याएं रखी जाएंगी उन पर कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में 70 से ज्यादा समस्याएं लोगों द्वारा दी गई।
शुरू की बिल माफी योजना
महीपाल ढांडा ने कहा कि सरकार ने बिजली बिल माफी की योजना कार्यान्वित की है, जो लोग इस योजना के तहत पात्र हैं वे इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं। सरकार का यह उपभोक्ताओं के लिए एक तोहफा है।
भ्रष्टाचार पनपने नहीं देंगे
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का अब तक का कार्यकाल पूरी तरह से पारदर्शी रहा है। प्रदेश में भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जा रही है और इसे किसी भी तरह से पनपने नहीं दिया जाएगा। भ्रष्टाचार से जुड़ी सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपना कर कार्य कर रही है।
फिर से बनाएं राशन कार्ड
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आम जन के कटे हुए राशन कार्ड को फिर से बनाए तथा गलियों को दुरुस्त करें। इसके अलावा जहां भी अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित मामले दिखाई पड़ते हैं उन पर तुरंत कार्रवाई करें।
What's Your Reaction?