ADGP पूरन कुमार सुसाइड मामले में महापंचायत, सरकार को दिया गया अल्टीमेटम
चंडीगढ़ में ADGP वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले को लेकर महापंचायत आयोजित की गई। इस महापंचायत में बड़ी संख्या में लोग जुटे और मामले में कार्रवाई की मांग की गई।
चंडीगढ़ में ADGP वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले को लेकर महापंचायत आयोजित की गई। इस महापंचायत में बड़ी संख्या में लोग जुटे और मामले में कार्रवाई की मांग की गई। महापंचायत ने हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इस अवधि के भीतर DGP शत्रुजीत कपूर को पद से नहीं हटाया गया, तो चंडीगढ़ में बड़े आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
What's Your Reaction?