कल्कि धाम पहुंचीं महामंडलेश्वर श्री यमाई ममतानंद गिरि, बोलीं- धर्म की स्थापना हो और अधर्म का नाश हो’ 

श्री यमाई ममतानंद गिरि ने कहा कि मेरा प्रयास लोगों को सनातन धर्म से जोड़ना होगा

Jun 1, 2025 - 16:25
 114
कल्कि धाम पहुंचीं महामंडलेश्वर श्री यमाई ममतानंद गिरि, बोलीं- धर्म की स्थापना हो और अधर्म का नाश हो’ 

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर श्री यमाई ममतानंद गिरि संभल में कल्कि धाम पहुंची जहां कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उनका भव्य स्वागत किया। 

इस दौरान श्री यमाई ममतानंद गिरि कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्ण के साथ शिला पूजन में शामिल हुईं। बता दें कि श्री यमाई ममतानंद गिरि ने ही कल्कि धाम को शिला दान की है, ये शिला कल्कि धाम में धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व रखती है। 

इस मौके पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने श्री यमाई ममतानंद गिरि के कल्कि धाम आने पर खुशी जताई, वहीं श्री यमाई ममतानंद गिरि ने कहा कि मेरा प्रयास लोगों को सनातन धर्म से जोड़ना होगा साथ ही उन्होंने कहा कि देश में धर्म की स्थापना हो और अधर्म का नाश हो। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow