दिल्ली के इस इलाके में चला MCD का बुलडोजर, 10 KM तक के इलाके को कराया अतिक्रमण मुक्त

सड़क किनारे अस्थायी दुकानें लगाने वाले रेहड़ी-पटरी वालों और दुकानदारों ने इसका विरोध किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें समझाकर मामला शांत कराया। अधिकारियों ने दोबारा सड़क किनारे अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। इसके बाद सारा कबाड़ वाहनों में भरकर मौके से हटा दिया गया।

Mar 24, 2025 - 14:39
 22
दिल्ली के इस इलाके में चला MCD का बुलडोजर, 10 KM तक के इलाके को कराया अतिक्रमण मुक्त
Advertisement
Advertisement
शनिवार को दिल्ली नगर निगम ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर जीटीबी एन्क्लेव, इहबास अस्पताल के पास अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान पांच खोखे जब्त किए गए। सड़क किनारे अस्थायी दुकानें लगाने वाले रेहड़ी-पटरी वालों और दुकानदारों ने इसका विरोध किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें समझाकर मामला शांत कराया। अधिकारियों ने दोबारा सड़क किनारे अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। इसके बाद सारा कबाड़ वाहनों में भरकर मौके से हटा दिया गया।
निगम अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों से लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं, जिसका संज्ञान लेते हुए GTB एन्क्लेव, इहबास अस्पताल के बाहर, वार्ड नंबर 236, 238, 239, करदमपुरी, सबोली, गोकुलपुरी, 60 फुटा रोड बलबीर नगर से गोकलपुरी चौक, मौजपुर से दुर्गापुरी चौक, गोकलपुरी चौक से अंबेडकर कॉलेज चौक, यूपी बॉर्डर से सबोली रेलवे स्टेशन समेत कुल 10 किलोमीटर के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया। उन्होंने कहा कि यदि दोबारा अतिक्रमण हुआ तो सामान जब्त करने के साथ ही कार्रवाई भी की जाएगी।

कई स्थानों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

अशोक नगर वार्ड की पार्षद रीना माहेश्वरी ने बताया कि अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि यहां रहने वाले लोगों का जीवन आसान हो सके। कई जगहों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा चुका है। जिन जगहों पर अभी भी अतिक्रमण बचा है, वहां भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर गलत तरीके से वाहन पार्क करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। ताकि सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान हो सके। इसके साथ ही वार्ड में साफ-सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

कड़कड़डूमा इलाके में DDA ने झुग्गियों को हटाया

वहीं, कड़कड़डूमा इंस्टीट्यूशनल एरिया में DDA ने करीब 20 साल से डीडीए की जमीन पर अतिक्रमण कर बसी झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया है। 11 मार्च को रात में रोशनी के लिए जलाए गए दीये से एक झुग्गी में आग लग गई थी, जिसमें दो भाइयों समेत तीन लोगों की जलकर मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद डीडीए पर सवाल उठे थे कि लोगों ने DDA की जमीन पर अतिक्रमण कर झुग्गियां बना ली हैं, ऐसे में DDA क्या कर रहा है? स्थानीय विधायक ओपी शर्मा ने भी डीडीए से नाराजगी जताई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow