किसानों ने किया पंजाब बंद का एलान, 100 से ज्यादा ट्रेने रद्द, जारी रहेंगी आपातकालीन सेवाएं
इसके बाद चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर विशाल किसान महापंचायत की जाएगी।
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर आज पंजाब बंद का एलान किया गया है। किसानों ने पंजाब बंद एलान के बाद पूरे पंजाब में लोगों से बंद को समर्थन देने की अपील की। पंजाब बंद के तहत आज शाम 4 बजे तक पंजाब में पूरी तरह से आवाजाही बंद रहेगी, रेल यातायात बंद रहेगा, हालांकि आपातकालीन सेवाएं जारी रखने की बात कही गई है।
किसानों के प्रदर्शन में पनबस पीआरटीसी वर्कर यूनियन के कर्मचारी भी शामिल हो रहें हैं। इसके अलावा अन्य किसान यूनियनों ने भी पंजाब बंद को समर्थन देने की बात कही है। इसके बाद चार जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर विशाल किसान महापंचायत की जाएगी। वहीं पंजाब बंद को देखते हुए रेलवे ने 100 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
What's Your Reaction?