आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज को अंतिम विदाई, सरयू घाट पर दी जाएगी जल समाधि
सत्येंद्र दास जी महाराज का बीते बुधवार (12 फरवरी) को 87 साल की उम्र में लखनऊ पीजीआई में इलाज के दौरान निधन हुआ था।

अयोध्या श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज को आज अंतिम विदाई दी जाएगी। संत समाज उन्हें पावन सरयू घाट पर जल समाधि देगा लेकिन उससे पहले उनके पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। यह अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान सत्यधाम गोपाल मंदिर से निकाली जाएगी।
बता दें कि आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज श्री रामजन्मभूमि में बतौर मुख्य पुजारी सेवा दे रहे थे। सत्येंद्र दास जी महाराज का बीते बुधवार (12 फरवरी) को 87 साल की उम्र में लखनऊ पीजीआई में इलाज के दौरान निधन हुआ था।
गौरतलब हो कि आचार्य सत्येंद्र दास जी महाराज पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें 3 फरवरी को ब्रेन हैमरेज के बाद अयोध्या से लखनऊ रेफर किया गया था। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
What's Your Reaction?






