पाकिस्तान में ही मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर सैफुल्लाह, रामपुर CRPF कैंप हमले में था शामिल
आतंकी सैफुल्लाह को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले के माटली तालुका में मार गिराया गया।

आतंकवाद के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद भारत का एक और दुश्मन मारा गया। लश्कर- ए- तैयबा से जुड़ा एक बड़ा आतंकवादी पाकिस्तान के सिंध में ही मारा गया। आतंकी का नाम सैफुल्लाह है, यह नेपाल में लश्कर- ए- तैयबा का पूरा मॉड्यूल संभालता था, इसका मुख्य काम लश्कर की आतंकवादी गतिविधियों के लिए कैडर और आर्थिक मदद मुहैया कराना था।
बता दें कि लश्कर- ए- तैयबा का मारा गया यह आतंकी रामपुर के CRPF कैंप पर हमला, नागपुर में संघ मुख्यालय पर हमले समेत अन्य कई आतंकी गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल था।
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी सैफुल्लाह को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले के माटली तालुका में मार गिराया गया। यह आतंकी सरगना नेपाल के रास्ते लश्कर के आतंकवादियों को भारत में घुसाने का भी काम करता था।
What's Your Reaction?






