भारी बारिश के बाद कुल्लू में लैंडस्लाइड, मकान गिरने से कई लोग मलबे में दबे
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही नहीं थम रही, कुल्लू के अखाड़ा बाजार में आज सुबह तड़के लैंडस्लाइड हुई, जिसकी वजह से यहां दो घर क्षतिग्रस्त हो गए हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकी पांच से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
हादसे के बाद प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया, बता दें कि हिमाचल में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, इस बीच कई कई जगहों पर हुई लैंडस्लाइड की घटना के बाद यहां की कई सड़कें पूरी तरह से बंद हैं।
What's Your Reaction?