लैंड पूलिंग पॉलिसी : प्लॉट मिलने तक किसान को मिलेंगे सालाना एक लाख रुपए- CM मान
पंजाब सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ में राज्य के कई पंचों और सरपंचों के साथ बैठक की और स्कीम को लेकर फीडबैक लिया

पंजाब कैबिनेट ने लैंड पूलिंग पॉलिसी को लेकर बड़ा फैसला लिया है, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बताया कि प्लॉट मिलने तक किसान को सालाना एक लाख रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मान ने ये भी बताया कि किराए में हर साल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी की जाएगी, इसके साथ ही जब तक ज़मीन खाली है, किसान खेती कर सकता है जिसके लिए सरकार खेती के साथ-साथ किसानों को सालाना 50 हजार रुपये भी देगी।
बता दें कि पंजाब सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ में राज्य के कई पंचों और सरपंचों के साथ बैठक की और स्कीम को लेकर फीडबैक लिया, जिसके बाद स्कीम में कुछ बदलाव भी किए गए।
What's Your Reaction?






